छोड़ आया मेरी माँ को मैं,
माँ तेरी रक्षा करने को मैं,
नज़र उतारी मेरी माँ ने, मेरी,
दुश्मनों पर नज़र रख पाऊँ मैं,
दी माँ ने मुझको कसम तेरी,
ना कभी पीठ दिखाऊँ मैं।
वो बेटी है भारत माँ तेरी ,
उस माँ का बहाद्दुर बेटा हूँ मैं।
हे माँ तुझपर मन अर्पण,
तन अर्पण-स्वजन अर्पण,
जीवन समर्पण करता हूँ मैं ©ज्योtsna #निवेदिता


Leave a Reply