माँ वसुधा के माथे की बिंदी

भारत के रज कण में बसती
माँ वसुंधरा के माथे की बिंदी
जनमानस के ह्रदय में रमती
आर्यव्रत अभिदान है “हिंदी”
राजभाषा हुई यह घोषित
विश्व पटल पर मान बढ़ाया
निज गौरव अभिमान हमारा
हिंदी हैं हम, वतन है “हिन्दुस्तान हमारा”
ज्योत्स्ना “निवेदिता”
Leave a Reply to bhaatdal Cancel reply