-
🐦 Bird
The bird of my heart,is ready to take a leap,in the wilderness of,beauty and nature.© Jyotsna “Nivedita
-
बगिया
समयसुमन खिल महक उठा है,कुसुमित रंगों से महकी है बगिया। #निवेदिता ©ज्योत्स्ना
-
पान
भैया एक मीठा पान बना दो..कत्था ज़रा सा उसके होंठों की प्याली सी, ज़रा सा चूना उसके गालों की लाली सी, खुशबू उसके उलझे बालों की बाली सी, इलाइची हीरा मोती सब उसके वाली सी, चबाउं तो लगे मेरी जान है नखरेवाली सी, चढ़े मुझे नशा उसकी आँखों की प्याली सी, चबाया पान समझकर अपनी…
-
भँवर
यूँ उनसे प्रीत की रीत मैने कब जोड़ी याद नहीं, टूटी कैसे वो भुलाये भूलती नहीं है, आज मन फट सा गया अपनी तारीफें पढ़कर की अब लेखनी कतई लुभाती नहीं है। वो गुस्सा नहीं ईर्ष्या थी जो सताती रही, डर था तूँ उनकी ओर खींचता जाता रहा, दूरियां जब बर्दाश्त न हुई तो कचोटती…
-
यादें
ये यादें भी न बहुत अजीब होती हैंतस्वीरें खुशियों की रसीद होती हैंपलटते हुए कभी लगता ही नहींतस्वीरों को भी तकलीफ होती हैंवो खिलखिलाती मुस्कुराती मैंमानो वो आंखे कभी रोई ही नहीं हैं।। #निवेदिता©ज्योत्स्ना
-
Soul
All Lives end,All Hearts are broken.All eyes sheds tears,All Heart aches.All Soul seeks,All Spirits bounce back.. ©Jyotsna #Nivedita
-
ताल – तलैय्या
ताल, तलैय्या, पौखर, नदिया,मोर, पपीहा, हिरणी, गैय्या,गुलमोहर, नीम, आम्र की छैयां। खुले आंगन, तंग गलियां,चहकता चौपाल, बीच बजरियाखनक रही घुंघरू पैंजनिया। बेला, चमेली, चम्पा, डलियानन्हीं कोम्पल, मोहक कलियां,फूल, पत्ति, मनोरम बगिया। ©ज्योत्स्ना “निवेदिता”
-
चहरे
कोफ्त होती है उन हसिनाओं से,जो फँसा लेती हैं सबको प्यार से,ज़माना तो ज़माना है हमसे तो वो,“साहेब”ही रहते हैं हरवक्त नाराज़ से। होड़ ‘मुखोटों’ की लगी देखो बड़ी शान से,लड़ी तब भी मैं बचाने उन्हे झूठे अभिमान से,नकली चहरे पे चहरे ही पसन्द हों उन्हें जैसे,सारे सच धरे के धरे रहे उन्हें नागवार से।…
-
शब्दाजंलि
छोड़ आया मेरी माँ को मैं, माँ तेरी रक्षा करने को मैं, नज़र उतारी मेरी माँ ने, मेरी, दुश्मनों पर नज़र रख पाऊँ मैं, दी माँ ने मुझको कसम तेरी, ना कभी पीठ दिखाऊँ मैं। वो बेटी है भारत माँ तेरी , उस माँ का बहाद्दुर बेटा हूँ मैं। हे माँ तुझपर मन अर्पण, तन…
-
Joy
The Happy kid in me, Anxious to see, The World beside me.. The flower and bee, The sky and tree, The pond and river, The fear and waiver, The water and splash, Joy in a flash, The winter, the spring, The autumn that bring, Truth and reason, Rejoice in season, The night and Dawn, The…